जगदलपुर:- नक्सल प्रभावित जगदलपुर-महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने गढ़चिरौली जिले में सड़क और पुल निर्माण में लगे 6 वाहनों को फूंक दिया। वहां काम कर रहे मजदूरों को काम बंद करने धमकी दी।

मिली जानकारी के मुताबिक, सीमा से लगे भामरागढ़ तहसील के एक अंदरूनी गांव में पिछले कई दिनों से सड़क और पुल निर्माण का काम चल रहा था। नक्सलियों ने काम बंद करने की चेतावनी भी दी थी। काम बंद नहीं हुआ तो देर रात भारी संख्या में नक्सली मौके पर पहुंच गए। निर्माण स्थल पर मौजूद मजदूरों और मुंशी को बंधक बनाया। फिर सभी से मोबाइल फोन ले लिया। एक JCB, एक पोकलेन, दो ट्रैक्टर और दो बाइक का डीजल और पेट्रोल टैंक फोड़कर आग लगा दी। मजदूरों को काम बंद करने की धमकी भी दी है।