बिलासपुर:- कोरोना का कहर अब बिलासपुर नगर निगम में बढ़ता जा रहा है। निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय और निगम के सभापति के बाद अब शहर के प्रथम नागरिक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। बिलासपुर महापौर रामशरण यादव की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राजनीति दलों में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि एक के बाद एक निगम के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। जिले के विधायक शैलेष पांडेय समेत सभी आला अधिकारियों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।
महापौर रामशरण यादव ने 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पर विकास भवन टाउनहॉल में ध्वजारोहण करने के बाद पुलिस ग्राउंड के ध्वजारोहण कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे, इस दौरान वो विधायक शैलेष पांडेय के पास बैठे थे, तो वहीं पुरस्कार वितरण के दौरान राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के साथ मौजूद थे। इस दौरान मंच पर कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद थे। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान महापौर रामशरण यादव कई लोगों के साथ तो मौजूद दिख रहे हैं। महापौर के कोरोना पॉजेटिव मिलने के बाद बिलासपुर में हड़कंप मच गया है। मेयर इन दिनों काफी संक्रिय थे और लगातार लोगों से मिल रहे थे।
आज मिले नए पॉजिटिव मरीजों में बिलासपुर के महापौर रामचरण यादव, वार्ड क्रमांक 49 की पार्षद अहिल्या वर्मा के पति राकेश कुमार वर्मा तथा पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के पीए गुलशन सोनी शामिल हैं। नए मरीजों में सीआरपीएफ के जवान सहित भरनी से पांच लोग कोविड की चपेट में आए हैं। सोमवार को सबसे ज्यादा 15 मरीज शहर में मिले हैं। फिलहाल मरीजों के संपर्क में रहने वालों की जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम करेगी।