इंदौर:- लसूड़िया थाना क्षेत्र के नरीमन पॉइंट में रहने वाली शालू निगम नाम युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। युवती मूलत: सतना की रहने वाली थी और इंदौर में नामी कंपनी देव विग्रो में एचआर के पद पर काम करती थी। बताया जा रहा है कि 3 दिन पहले ही उसने रिजॉइन किया था।
मौके से एक सुसाइट नोट भी मिला है जिसमें तमाम बातों का जिक्र युवती ने किया है। परिजनों ने ऑफिस के स्टाफ पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। शालू ने अपने मामा को फोन कर ऑफिस की टेंशन को लेकर जिक्र किया था। एचआर मैनेजर की आत्महत्या मामले में लसूड़िया पुलिस जांच में जुटी है।
शालू अपनी बहन के साथ रहकर पिछले 3 सालों से एक निजी कंपनी में काम कर रही थी. जब शाम को छोटी बहन घर आई तो शालू फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया.
मृतका के मामा राकेश निगम ने बताया कि हमें सूचना मिली कि भांजी ने फांसी लगा ली है. 2 दिन पहले बात हुई थी. बता रही थी कि कंपनी में कोई तनाव है. सुसाइड नोट भी मिला है लेकिन हमारे पढ़ने में नहीं आया.
वहीं कंपनी में काम करने वाले उनके साथी मानपाल सिंह ने बताया कि कंपनी में कोई तनाव नहीं था. राजी खुशी नौकरी छोड़ कर गई थी. पूछने पर कोई वजह नहीं बताई कि क्या हुआ, इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है. जांच अधिकारी अशरफ अली अंसारी ने बताया कि 30 वर्षीय युवती ने फांसी लगाई है, हमने मर्ग रिपोर्ट की है. सुसाइड नोट मिला है, हम जांच कर रहे हैं.