बून्दी:- नैनवां सीएचसी के पास एक निजी भूषण अस्पताल में बदमाशों व चिकित्सकों ने अस्पताल डायरेक्टर से मारपीट कर 50 हजार रुपये की मांग की वहीं नर्सिंग स्टाफ से भी अभद्रता करते हुए दस्तावेज फाड़ दिए और कुछ साथ ले गए पूरी वारदात अस्पताल सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई वहीं डायरेक्टर कुलदीप चौधरी ने मामले को लेकर पुलिस को शिकायत सौंपी है । जिसके बाद पुलिस ने मामले में अनुसंधान शुरू कर दी है।
निजी चिकित्सालय के संचालक ने बताया कि 5 सरकारी चिकित्सक सहित सात आठ जने साढ़े 9 बजे करीब भारत भूषण चिकित्सालय में आये और अस्पताल संचालक सहित नर्सिंग स्टाफ से मारपीट व गाली-गलौज की। उन्होंने अस्पताल में रखकर कुछ दस्तावेज भी फाड़ दिए कुछ को जेब में रख कर ले गए। उन्होंने अस्पताल संचालक को धमकाते हुए 50 हजार देने की मांग की। इस पर अस्पताल संचालक ने मना किया तो सरकारी चिकित्सक ने 50 हजार की अवैध वसूली की मांग करते हुए गाली-गलौच शुरू कर दी। वह गिरेबान पकड़कर धक्का-मुक्की की सभी ने उसके साथ घेरकर मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद वे अपनी जान बचाकर बाहर निकले। इस दौरान इस दौरान हमलावरों ने अस्पताल की महिला नर्सिंग कर्मी से धक्का-मुक्की करते हुए अभद्रता की इसके बाद भी मुख्य दरवाजे पर उस का घेराव कर मारपीट की गई। इस दौरान अस्पताल संचालक की ऊपर की जेब में रखे 16 हजार की राशि भी गायब हुई। आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठी होने पर सभी मौका देख कर फरार हो गए।
मामले की सूचना पर नैनवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया मामले को सीएमएचओ को भी अवगत कराया, मामले की रिपोर्ट अस्पताल संचालक ने आधे दर्जन सरकारी चिकित्सक सहित सात आठ अन्य लोगों के खिलाफ मामले की रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दी हैं।