कोरबा:- आज 13.08.2020 गुरुवार को सुबह 11:00 बजे कोरबा स्कूल पालक संघ डीडीएम स्कूल कोरबा में पढ़ने वाले बच्चों के पालको के साथ वहां निर्धारित समय में पहुंचे लेकिन वहां कोई भी जिम्मेदार शख्स चर्चा के लिए उपस्थित ना होने के कारण वापस आ गए। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे वहां के पालकों के बुलाने पर फिर कोरबा स्कूल पालक संघ फिर से चर्चा करने पहुंचा। वहां स्कूल की व्यवस्था के लिए निजी सुरक्षा गार्ड समेत जिला पुलिस के ASI समेत कई पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे। शुरू में तो स्कूल प्रबंधन दो ही आदमियों के अंदर जाने की बातें करता रहा उसके बाद विरोध के कारण 6 आदमियों की जाने की अनुमति मिली। तदुपरांत प्रिंसिपल सिंह साहब से नीतिगत चर्चा हुई जिसमें उन्होंने पालक संघ की मध्यम एवं गरीब वर्ग के बच्चों के फीस माफी के अनुरोध को उचित मानते हुए आवेदन पत्र स्वीकार करने की बात कही। जबकि सीबीएसई प्रबंधन की वर्ष में 10 माह फीस लेने वाली बात को ना मानते हुए 2019 20 का पैसा वापस ना करते हुए वर्ष 2020-21 का भी माह अप्रैल से फीस वसूली जारी रहेगी इसमें कोई बदलाव का निर्णय कार्यकारिणी बैठक में ही शायद ही संभव हो पाएगा।

ऑनलाइन पढ़ाई का जो फीस वसूला जा रहा है उसके बारे में संघ ने ट्यूशन फीस ना लेने की बात को नामंजूर करते हुए कहा कि कार्यकारिणी में यह मुद्दा भी समिति के समक्ष रखा जाएगा इन सभी बातों का कोरबा स्कूल पालक संघ ने तुरंत विरोध किया की किसी भी स्कूल प्रबंधन को आम जनमानस की किसी भी प्रकार की कोई चिंता नहीं है। जबकि 12 अगस्त तक स्कूल प्रबंधन ने फीस ना पटाने पर ऑनलाइन क्लास से बच्चे को वंचित किया जा सकता है वाला मैसेज भेजा है स्कूल प्रबंधन ने उस पर भी स्कूल पालक संघ ने नाराजगी जाहिर करते हुए यह कार्य न करने का प्रार्थना किया है। एवं जिला प्रशासन को जो कोरबा स्कूल पालक संघ ने सात दिवसीय अल्टीमेटम वाला 5 सूत्रीय मांग वाली बात भी बताया तब तक किसी भी पालक से फीस न वसूली करने का प्रार्थना संघ ने किया है। इस अवसर पर दर्जनों पालक समेत संघ के कोषाध्यक्ष मो. न्याज नूर आरबी, सह सचिव सरवर हुसैन खान, सह कोषाध्यक्ष सत्या जयसवाल, सदस्य जितेंद्र सिंह राजपूत, एजाज मेमन विशेष रुप से उपस्थित थे। मीटिंग का संचालन कोषाध्यक्ष मो. न्याज नूर आरबी ने किया।