पटना:- बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है। जबकि सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं। इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने धमदाहा में रैली के दौरान राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 मेरा अंतिम चुनाव होगा। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है।
नीतीश कुमार ने किया ये ऐलान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धमदाहा में रैली में जनता से कहा, ‘आप जान लीजिए आज तीसरे चरण के प्रचार का आखिरी दिन है। अब परसों चुनाव है और ये मेरा अंतिम चुनाव है। अंत भला तो सब भला। अब आप बताइए वोट दीजिएगा ना इनको। हम इन्हें जीत की माला समर्पित कर दें। बहुत बहुत धन्यवाद।’
नीतीश कुमार ने मंच से कहा कि लोगों की कठिनाइयों के बारे में सोचकर उसके हिसाब से काम किया जा रहा है। गांवों को सड़कों से जोड़ा गया। लड़कियों को साइकिल और पोशाक दिया गया। हर घर तक नल का जल और हर घर बिजली पहुंचाया. जब से मौका मिला है तब से बिहार के लिए वह काम करते आ रहे हैं। नीतीश की इस अपील को उनके ब्रह्मास्त्र के तौर पर देखा जा रहा है।