कोरबा:- इस कोरोना महामारी में परिजन अपने रिश्तेदारों की जान बचाने में जीवन भर की जमा पूंजी भी खर्च करने में लगे हैं इसलिए की उनकी जान बच जाए, लेकिन जीवन देने के नाम पर पैसा लेने का वह भी जरूरत से ज्यादा वसूली का मामला अब सामने आने लगा है। न्यू कोरबा हॉस्पिटल द्वारा जमनीपाली में संचालित जीवन आशा हॉस्पिटल जहां लोग आस लगाकर जाते हैं कि हमारी जान बच जाएगी, हॉस्पिटल में अगर ऐसी वसूली होती रही तो गरीब आदमी प्राइवेट हॉस्पिटल जा ही नहीं पायेगा। ऐसे ही एक मामला सामने आये जिसमे इतना बिल देख करके परिजन भी घबरा गए और इसकी शिकायत कोरबा स्वास्थ्य अधिकारी से की। इसके बाद बिना समय गवाएं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जीवन आशा हॉस्पिटल को एक नोटिस जारी कर दिया गया है और जवाब माँगा गया है।

इस महामारी में किसी भी डॉक्टर या हॉस्पिटल में डरे नहीं बल्कि इनकी शिकायत कोरबा स्वास्थ्य अधिकारी एवं कलेक्टर महोदय को उपलब्ध कराएं ताकि इनकी बे लगाम वसूली ना हो और जल्द से जल्द अच्छा इलाज मिल सके।