पंजाब:- नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया गया है. अब वे सुनील जाखड़ की जगह लेंगे. इसके साथ ही चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए हैं. संगत सिंह, कुलजीत नागरा, पवन गोयल और सुखविंदर डैनी कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं.

अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए नवोजत सिंह सिद्धू के नाम पर मुहर लगा दी. आने वाले समय में सिद्धू के सामने कई तरह की चुनौतियां होंगी, जिसका उन्हें सामना करना होगा.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ये कयास लगाए जा रहे थे कि सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान मिल सकती है. खबरें ये भी सामने आईं कि सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के संभावित फैसले से सीएम अमरिंदर नाराज हैं. लेकिन आखिरकार सिद्धू ये ‘मैच’ जीत गए.

यहां तक की रविवार को दिल्ली में कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा के घर पर कैप्टन अमरिंदर सिंह कैंप के सांसदों की एक बैठक भी हुई. कैप्टन कैंप के पंजाब कांग्रेस सांसदों ने सिद्धू को ‘जोकर’ तक बताया था और मांग की थी कि उन्हें प्रदेश में पार्टी की कमान नहीं दी जाए.