मुंगेर:- ब्यूटी पार्लर संचालिका पत्नी का देर रात घर आना पति को पसंद नहीं था. इसको लेकर पति-पत्नी दोनों में विवाद होता था लेकिन पत्नी के आगे पति की एक नहीं चलती थी. पत्नी की मनमानी और उसकी लाइफ स्टाइल से तंग आकर पति ने उसे रास्ते से ही हटाने की ठान ली और इस वारदात को अंजाम देने में में मददगार बना उसका दोस्त जिसे 20 हजार रुपए का प्रलोभन देकर पति ने अपनी पत्नी का काम तमाम करवा डाला.

स्वीट रिवेंज में हत्या का ये मामला बिहार के मुंगेर से जुड़ा है. मिसिंग एंड मर्डर की इस घटना को मुंगेर पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर ही सुलझाते हुए आरोपी पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों ने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है. पत्नी को लेडी ड्रेस के होलसेलर के यहां ले जाने के बहाने पति कहलगांव से मुंगेर ले गया और उसकी हत्या कर दी गई लेकिन मुंगेर पुलिस ने 12 घंटा के अंदर हत्या कांड का खुलासा कर लिया.

दरअसल शनिवार को जिले के एनएच 80 स्थित नयरामनगर थाना क्षेत्र के बांक कंचनगढ़ में झाड़ी से एक 35 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया था. महिला पर धारदार हथियार से वारकर और गला रेत हत्या की गई थी. घटना स्थल स्थल पर धारदार हथियार भी बरामद किया गया था. मृत महिला की पहचान भागलपुर जिला के कहलगांव निवासी नीलेंदु कुमार की पत्नी पुष्पा कुमारी के रूप में हुई थी जो कहलगांव में श्रृंगार सेंटर और ब्यूटी पार्लर चलाती थी.

घटना को लेकर महिला के पति और उनके परिवार के द्वारा कई तरह की बातें बतााई गई जिस पर पुलिस ने अनुसंधान करना प्रारंभ किया. मुंगेर एसपी के निर्देश पर जब मुंगेर पुलिस के द्वारा पति के बयान और बयान के अनुसार उसके मोबाइल लोकेशन को मिलाया गया तो उसके झूठ का पता चला गया और पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना बयान में गुनाह कबूल कर लिया.

आरोपी पति ने बताया कि ब्यूटी पार्लर का कार्य पत्नी के द्वारा किया जाना मुझे पसंद नहीं था पसंद और इसी कारण पति और पत्नी में हमेशा तनाव की स्थिति बनी रहती थी जिसके बाद पति नीरज उर्फ निलेंदु ने अपने दोस्त के साथ हत्या का प्लान बना मुंगेर में जाकर इस घटना को अंजाम दिया.

प्लानिंग के अनुसार नीरज ने अपनी पत्नी को लेडी गारमेंट के होलसेलर के यहां कपड़े दिखवाने का बहाना बनाकर 18 फरवरी की शाम ट्रेन के माध्यम से जमालपुर स्टेशन लाया जहां उसका दोस्त सुभाष पहले से ही मौजूद था. फिर ऑटो के माध्यम से नयरामनगर थाना क्षेत्र के बांक कंचन गढ़ लाकर दोनों ने पुष्पा के सिर पे हथौड़ा से प्रहार कर बेहोश किया और उसके बाद चाकू से गला काट बेरहमी से हत्या कर दी .

मुख्यालय डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि शव को बरामदगी के बाद पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त चाकू और अन्य सामान बरामद किया था. घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर पूछताछ की. इसके बाद उसके सहयोगी सुभाष को भी देर रात कहलगांव से गिरफ्तार कर लिया गया.