ग्वालियर:- मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 26 साल की विवाहिता ने अपने पति के खिलाफ ज्यादती करने का मामला दर्ज कराया है. मुरैना निवासी विवाहिता ने बताया है कि उसकी तीसरी शादी ग्वालियर के बरा में हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही पति उसके साथ गलत व्यवहार करता था. जब उसने विरोध किया तो पति ने उसे बांधा और उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी. फिलहाल पुरानी छावनी पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से आरोपी पति फरार हो गया है. शहर के पुरानी छावनी थाना में 26 साल की विवाहिता से अपने शौहर के खिलाफ FIR दर्ज कराया है.
विवाहिता ने अपनी शिकायत में बताया है कि बीते साल 19 सितंबर को उसका निकाह ग्वालियर के बरा गांव में हुआ था. निकाह के बाद से पति उसके साथ ज्यादती किया करता था और काफी परेशान करता था. जब उसने मना किया तो शौहर ने उसके साथ जबर्दस्ती भी की. दर्द से परेशान होकर जब मैं चिल्लाती है तो पति बांधकर बेरहमी से मारपीट किया करता था. विवाहिता ने अपनी मां को अपने साथ हो रही प्रताड़ना की कहानी भी बताई. जब घर वालों ने पति को बेटी के साथ अच्छा बर्ताव करने की गुजारिश की तो गुस्साए शौहर ने 25 मार्च 2022 को विवाहिता को घर से निकाल दिया. शौहर ने बेदखल कर दिया तो विवाहिता अपनी मां के साथ मुरैना जाकर रहने लगी.
तीसरी शादी में नर्क हो गई जिंदगी
विवाहिता की पहली शादी 10 साल पहले ग्वालियर में ही हुई थी. उस वक्त उसकी उम्र 16 साल की थी. शादी के कुछ महीने बाद पति की करंट लगने से मौत हो गई थी. उस समय विवाहिता गर्भवती थी. पहले पति की मौत के बाद एक बेटी का जन्म हुआ जो अब 9 साल की हो चुकी है. विवाहिता के घरवालों ने 2017 में राजस्थानके धौलपुर में दूसरा निकाह करा दिया.
दूसरे शौहर की बुरी लत के चलते दोनों में अक्सर विवाद होने लगा. फिर तलाक हो गया. परिवार वालों की मर्ज़ी से 2021 में ग्वालियर में तीसरी शादी हुई है, लेकिन तीसरा शौहर भी हैवान निकला. CSP रवि भदौरिया ने बताया कि पत्नी की शिकायत के बाद आरोपी पति पर ज्यादती और मारपीट करने का मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.