इंदौर:- मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार को प्रेमी-प्रेमिका ने मौत को गले लगा लिया. कहासुनी के बीच जहां लड़की ने फांसी लगा ली, वहीं दूसरे दिन उसकी मौत की खबर सुनकर लड़के ने भी ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. पुलिस ने मर्ग कायम कर लड़के शव परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के इंदौर की हीरा नगर थाना पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली की रेलव ट्रैक पर शव दिखा है. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव बरामद किया. जांच के बाद पता चला कि मरने वाला देवेंद्र (25 ) पिता नरेंद्र क्षीरसागर निवासी मारुती नगर है. वह निजी कंपनी में मार्केटिंग का काम करता था. पुलिस ने बताया कि देवेंद्र का काजल कोटवाल से अफेयर था. काजल रविदास नगर की रहने वाली थी.
सह नहीं सका प्रेमिका की मौत
जानकारी के मुताबिक, किसी बात को लेकर 2 दिन पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद गुरुवार को काजल ने घर में फांसी लगा ली थी. दूसरे दिन जैसे ही लड़की की मौत की खबर देवेंद्र को लगी तो वह बेसुध सा हो गया. वह घर से किसी बहाने बाहर निकला. और ट्रेन के सामने कूद कर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
इस पर रिश्तों के बीच आ गया शक
पुलिस ने बताया कि देवेंद्र और काजल के बीच पिछले एक साल से अफेयर चल रहा था. काजल PSC की तैयारी कर रही थी. लेकिन, कुछ दिन पहले रिश्तों में दोनों के रिश्तों में खटास आई, क्योंकि काजल के भाई ने देवेंद्र को बहन से न मिलने की धमकी दी थी. इसके बाद भी दोनों छिपकर मिलते थे. परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले देवेंद्र ने काजल को किसी और के साथ देख लिया था.
इसके बाद दोनों में मनमुटाव और बढ़ गया. गुरुवार देर रात दोनों फोन पर बात कर रहे थे. किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ. इसके बाद काजल ने घर में फांसी लगा ली. लड़के के घरवालों के मुताबिक, देवेंद्र को किसी और तरह की परेशानी नहीं थी. वह मार्केटिंग फील्ड में था और उसका काम अच्छा चल रहा था.