छिंदवाड़ा:- छिंदवाड़ा के जमुनिया के नजदीक ग्राम देवर्धा काराघाट के डैम में होली खेलने के बाद नहाने गए एक 10 वर्षीय मासूम सहित 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई। होली में दिनभर रंग खेलने के बाद देवर्धा के नजदीक के डैम में नहाने गए तीन दोस्तों की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई, जिससे उनके परिवार में होली की खुशियां मातम में बदल गई। तीनों अलग-अलग स्थान के निवासी और आपस में परिचित थे।
मामला कुंडीपुरा थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवर्धा के नजदीक डूब क्षेत्र का है, जहां माचागोरा डैम का बैक वाटर भरा हुआ है। इसी बैकवॉटर में घोगरा नाले के पास छिंदवाड़ा के 6 युवा होली खेलने के बाद नहाने गए थे। कुंडाली निवासी राहुल चरपे (10) सोनपुर निवासी आकाश पिता रवि (21) और गांधी गंज निवासी सागर अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल से देवर्धा काराघाट के डूब प्रभावित क्षेत्र के डैम में शाम को नहाने गए हुए थे। इनमें से राहुल चरपे और सागर डैम में उतरकर नहाने लगे मगर पानी की गहराई अधिक होने के कारण वे दोनों डूबने लगे। यह देखकर एक अन्य युवक आकाश ने भी उन्हें बचाने के लिए डैम में छलांग लगा दी। मगर दोनों को बचाने की कोशिश में वह भी उन दोनों के साथ पानी में डूब गया।
किनारे खड़े तीन दोस्तों ने आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाई और रस्सी के सहारे उन्हें बचाने का प्रयास भी किया। लेकिन तब तक वह काफी गहराई में चले गए थे जिससे उनका प्रयास सफल नहीं हो पाया और तीनों युवक पानी में डूब गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रस्सी के माध्यम से उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक तीनों की पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी। किसी तरह से उनके शव ही बाहर निकाले जा सके। पुलिस ने मर्ग कायम कर तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक व्याप्त है।