कोरबा:- श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ है कि राज्य के सभी जिलों में थानों को पब्लिक फ्रेंडली थाने के रूप में विकसित किया जाए। उक्त निर्देश के परिपालन में कोरबा पुलिस द्वारा आदरणीय पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर के निर्देशन में समस्त थाना, चौकी, पुलिस सहायता केंद्र को पब्लिक फ्रेंडली पुलिस थाना के रूप में विकसित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में पुलिस अनुभाग बालको क्षेत्र के अंतर्गत उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री राम गोपाल करियारे के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा एवं स्टाफ के विशेष प्रयास एवं सहयोग से थाना बालकों को पब्लिक फ्रेंडली थाना के रूप में विकसित किया गया है। जहां पर नशा उन्मूलन के क्षेत्र में विशेष कार्य करते हुए तंबाकू मुक्त परिसर बनाए जाने की दिशा में नवाचार किया गया है।
थाना बालकों को पूर्ण रूप से तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषत कर थाने के स्टाफ एवं आम नागरिकों को भी तम्बाखू उत्पादों की सेवन नही किये जाने हेतु सपथ दिलाई गयी है। वही थाने में शिकायतो का त्वरित निराकरण करते हुए, विभिन्न अपराधिक प्रकरणों का भी विवेचना पूर्ण कर शीघ्र निकाल किया जा रहा है और अपराधियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है थाना में महिला हेल्प डेस्क, रिसेप्शन हेल्प डेस्क काम करते हुए एवं थाना परिसर को सुसज्जित करते हुए तम्बाखू मुक्त परिसर के रूप में विकसित की गई है।
यहाँ पर पर्यावरण का पूरा ध्यान रखते हुए परिसर को पूर्ण रूप से शुद्ध वातावरण युक्त बनाई गई है वही परिसर की साफ-सफाई, रंग रोगन एवं प्राकृतिक सौंदर्य युक्त विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर सुंदर बनाया गया है।
आज गणतंत्र दिवस समारोह के विशेष अवसर पर थाना बालकों में तम्बाखू निषेध अधिनियम के तहत की गई “नवाचार” पर थाना बालको नगर को 26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि मान. प्रेमसाय टेकाम जी (शिक्षा मंत्री एवं प्रभारी मंत्री कोरबा) द्वारा आम जन मानस के बीच सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
उक्त उपलब्धि पर जनप्रतिनिधिगण,विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण, बालको प्रबंधन व स्टॉफ़, आम नागरिक गण, सीनियर सिटीजन एवं इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारगण, एवं कोरबा पुलिस के स्टाफ ने हर्षित होकर पुलिस अनुविभाग बालको एवं थाने बालको की प्रसंशा व सराहना किये है।
विदित हो कि कोरबा पुलिस द्वारा समस्त थाना, चौकी पुलिस सहायता केंद्रों को पब्लिक फ्रेंडली बनाए जाने हेतु विभिन्न प्रकार के नवाचार की जा रही है।और थाने को ज्यादा से ज्यादा आमजन के साथ जोड़ते हुए उनके शिकायतों को गंभीरता से सुन कर निराकृत एवं घटित अपराधों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उसका बारीकी से विवेचना पूर्ण कर अपराधियों को सजा दिलाने हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
थाना को आधुनिकीकृत थाने के रूप में भी विकसित किए जाने आकर्षक एवं आम नागरिकों के लिए सहज वातावरण निर्मित करने वाला जनोन्मुखी थाना के रूप में पर्णित की जा रही है।