रायगढ़, 1फरवरी 2021। छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों से एक दुखद खबर सामने आई है। रायगढ़ के पूर्व विधायक और कद्दावर भाजपा नेता रोशनलाल अग्रवाल का उपचार के दौरान दिल्ली में निधन हो गया है। रोशन लाल अग्रवाल के निधन की खबर से इलाक़े में शोक का माहौल है।
बीते मंगलवार की शाम वे भाजपा नेता ओपी चौधरी के गृहगांव स्थित घर गए थे, सीढ़ियों से उतरते वक़्त उन्हे चक्कर आया और वे गिर गए।उन्हे सर में गंभीर चोट लगी थी और वे अचेत हो गए थे।मंगलवार को ही उन्हे जिंदल फोर्टिस अस्पताल में दाख़िल कराया गया था, बुधवार देर शाम एयर एंबुलेंस से उन्हे दिल्ली स्थित मेदांता ले जाया गया था।

स्व. रोशन लाल अग्रवाल अनवरत क्षेत्र के हितो के लिए सक्रिय और भाजपा के संगठन को मज़बूत करने के लिए सक्रिय रहे। बता दें कि रोशन लाल अग्रवाल रायगढ़ से विधायक थे। उन्होंने 2013 विधानसभा चुनाव में 20 हजार से अधिक मतों से अपने निकटत प्रतिद्वंदी को मात दी थी। रोशनलाल अग्रवाल का जन्म छत्तीसगढ़ के रायगढ़ नगर के निम्न मध्यम वर्गीय परिवार में 20 जून 1954 को हुआ। रोशनलाल ने गरीबी और संघर्ष बचपन से देखा है। जीवन में निरंतर कठोर परिश्रम करके उन्होंने अपनी आजीविका अर्जित की और सिद्धांत एवं अनुशासन के मार्ग पर चलते हुए जनता से जुडे प्रभावी मुद्दों को उठाकर लोगों के हित में कार्य किया। 1977 में पालूराम धनानिया वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय रायगढ़ से एम कॉम की उपाधि प्राप्त की।