चंद्रपुर/छत्तीसगढ़:- प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक 23 हजार से अधिक पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं और एक्टिव केस की संख्या 9000 के पार पहुंच चुकी है। वहीं प्रदेश के कई हिस्सों से कोविड अस्पतालों में अव्यवस्था और कोरोना मरीजों को असुविधा की खबरें भी लगातार आ रहीं है। इस बीच चंद्रपुर के पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जुदेव ने कोविड केयर सेंटर में मरीजों को हो रही समस्याओं को लेकर आवाज उठायी है।

युद्धवीर सिंह जुदेव ने इस संबंध में जांजगीर-चांपा के जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने बताया कि, चन्द्र्पुर में कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों को इलाज के लिए मुख्य चिकित्सालय जांजगीर में भर्ती किया जा रहा है। जो की चंद्रपुर से काफी दूर है। वहां मरीजों को अच्छी व्यवस्था नहीं मिल रही है मरीजों ने वीडियो बनाकर साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं में कमी को उजागर किया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि चंद्रपुर या आसपास के स्कूलों में कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था करवाई जाये।
वहीं पत्र में जुदेव ने कहा है कि, लोगो में कोरोना जांच को लेकर अविश्वास है। चंद्रपुर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बिना किसी लक्षण और टेस्ट किट में खामी के कारण जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। जो की बेहद खेद का विषय है।