रायपुर:- आज 2,551 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 2,235 मरीज़ आज उपचार उपरांत स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए। राज्य में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या आज 30,468 है। प्रदेश में कुल कोरोना मरीज़ो की संख्या 116153 पहुंच गयी है और सक्रिय मरीज़ो की संख्या 30000 से अधिक है।