रायपुर:- स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज की कोरोना बुलेटिन में 1115 नए कोरोना मरीज़ो की पुष्टि हुई है। सवार्धिक मरीज़ रायपुर में 518 मिले है। वही कोरबा में 12 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। 07 मरीज़ो ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है। 485 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए।