जांजगीर चांपा:– बिर्रा थाना अंर्तगत ग्राम पंचायत किकिरदा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है यहां प्रेमप्रसंग में प्रेमी ने अपने प्रेमिका का गला दबाकर हत्या कर दी वहीं प्रेमी ने थाने में सरेंडर कर दिया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किकिरदा के एक नाबालिक युवक ने थाने आकर जानकारी दी स्कूल के दौरान उसका प्रेमप्रसंग गांव के ही एक युवती राजेश्वरी से थी,आज रात्रि 12 बजे युवती को मिलने के लिए बुलाया,फिर युवती को लेकर नदी घाट में लेजकर बैठकर बातचीत कर रहे थे,तभी युवती ने अपने प्रेमी को शादी के लिये जिद किया व अपने साथ घर ले जाने के लिए बोला,तब प्रेमी द्वारा घर ले जाने से मना करते हुए तैश में आकर गमक्षा से युवती का गला दबा दिया जिससे युवती अधमरा हो गई,जिससे डर में नाबालिक आरोपी द्वारा युवती को नदी में लेजाकर डुबा दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई,वहीं युवती के शव को नदी में बहा दिया। वहीं लड़के कि उम्र कि पुष्टि के लिए रिजल्ट मांगाया गया है।
3 घंटे की मशक्कत से मिला शव
पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से नदी में शव कि खोजबीन कि,3 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद किकिरदा के नेगरुडीह घाट से युवती के शव को बरामद किया गया,युवती के गले में चोट के निशान मिले हैं,वहीं आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त गमक्षा को भी जप्त किया है।
परिजनों ने एक से अधिक लोगों के होने का लगाया आरोप-वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि इस घटना को अकेले नाबालिक आरोपी द्वारा करना संभव नहीं है,कहीं न कहीं इस घटना में और भी लोग शामिल होने कि अशंका जताई है।