ग्वालियर:- शहर क्राइम ब्रांच ने देशभर में शादी कराने का झांसा देकर ठगी का जाल फैलाने वाली एक बड़ी गैंग का खुलासा किया हैं। ठगी का शिकार हुए हिमाचल प्रदेश के रहने वाले व्यक्ति की शिकायत पर यह बड़ा खुलासा हुआ। शहर के वाइट हाउस बिल्डिंग के फ्लैट में चल रहे शुभ मेट्रोमोनियल कॉल सेंटर पर क्राइम ब्रांच की छापामार कार्रवाई में अब तक 125 लोगों के साथ ठगी की वारदात की पुष्टि हुई है। मौके से मेट्रोमोनियल कॉल सेंटर संचालक और महिला मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल ग्वालियर एडीजी डी श्रीनिवास वर्मा को हिमाचल प्रदेश के रहने वाले विजय कुमार नाम के व्यक्ति ने शहर में संचालित शुभ मेट्रोमोनियल कॉल सेंटर द्वारा 70 हजार की ठगी की शिकायत की थी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए ग्वालियर पुलिस एक्शन मोड में आई और फरियादी के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर सिटी सेंटर वाइट हाउस बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 204 में जब छापामार कार्रवाई की। मौके पर कॉल सेंटर संचालित होना पाया, साथ ही कॉल सेंटर में दो पुरुष और 13 महिलाएं कार्य करते हुए भी मिले। कर्मचारियों से पूछताछ के बाद मेट्रोमोनियल कॉल सेंटर के संचालक जो कि छत्तीसगढ़ का रहने वाला है।

महिला मैनेजर जो ग्वालियर की रहने वाली है को हिरासत में लिया गया। क्राइम ब्रांच द्वारा कॉल सेंटर से 33 मोबाइल, 10 कंप्यूटर ₹55000 नगदी रजिस्टर 1और कॉल सेंटर से संबंधित अन्य सामान जप्त किया है। दस्तावेजों को खंगालने में अभी तक करीब 125 लोगों के साथ धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है। ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी का कहना है कि कॉल डिटेल्स और कंप्यूटर से डाटा रिकवर करने के बाद और भी कई सबूत पुलिस के हाथ लग सकते हैं जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।