नई दिल्ली:- सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, व्हाट्स ऐप और इंस्टाग्राम सर्विस के वैश्विक स्तर पर डाउन होने की खबर है, जिसकी वजह से यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि कुछ यूजर्स ही इस परेशानी से दो-चार हो रहे हैं.

फेसबुक वेबसाइट पर एक संदेश में कहा गया है, “माफ करें, कुछ गलत हो गया. हम इस पर काम कर रहे हैं और हम इसे जल्द-से-जल्द ठीक कर लेंगे.”

उपयोगकर्ताओं ने ट्विटर पर संदेश पोस्ट करते हुए कहा कि लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग (फेसबुक) और संचार प्लेटफॉर्म (व्हाट्स ऐप) भारतीय समयानुसार रात 9 बजे के आसपास काम नहीं कर रहे थे.

वेब सेवाओं को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम (downdetector.com) ने भी कहा कि यूजर्स काफी संख्या में शिकायत कर रहे हैं. पोर्टल के मुताबिक फेसबुक और इंस्टाग्राम से जुड़ी 20,000 से अधिक शिकायतें रिपोर्ट हुई हैं.