गुरुग्राम:- गुरुग्राम में रविवार को आंधी और बारिश के चलते तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई। इमारत ढहने से दो लोगों की मौत की खबर है। मलबे में कईयों के दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है। बारिश के कारण हुए हादसे की खबर पाकर तुरंत राहत बचाव दल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गया है। पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।
गुरुग्राम के पटौदी रोड स्थित फर्रुखनगर के खवासपुर गांव में रविवार की शाम करीब पांच बजे बड़ा हादसा हो गया। लगातार हो रही आंधी और बारिश के चलते तीन मंजिला इमारत भरभराकर ढह गई। इमारत ढहने की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। बताते हैं कि आंधी-बारिश के चलते इमारत पर आसमानी बिजली भी गिरी है। इमारत ढहने से उसके मलबे के नीचे दबकर लोगों की मौत की भी सूचना है। इमारत ढहने की खबर पाकर आनन-फानन में राहत बचाव कार्य शुरू किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। हादसे में कई लोगों के मलबे में दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है।