आगरा:- वैसे तो यूपी का आगरा मशहूर है ताजमहल के लिए, पंछी के पेठे के लिए और दालमोठ के लिए। लेकिन आज आगरा की चर्चा हो रही है एक बुजुर्ग कांजी बड़े वाला के लिए। दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें इन बुजुर्ग के लिए सपोर्ट मांगा जा रहा है।
ये है पूरा मामला
हाल ही में दिल्ली के एक गरीब दंपत्ति द्वारा चलाए जाने वाला ढाबा देखते ही देखते सोशल मीडिया पर मशहूर हो गया।उनका वीडियो वायरल होते ही लोगों ने बाबा का ढाबा नाम से मशहूर उस दंपत्ति की भरपूर सहायता की। अब एक और बुजुर्ग का ऐसा ही वीडियो सामने आया है जो चर्चा में है। ये वीडियो ट्विटर और इंस्टाग्राम में जमकर शेयर किया जा रहा है और साथ ही सपोर्ट की मांग भी की जा रही है।
My kanji bada waale uncle❤️
He needs our support, please come and help.
You will find his stall everyday from 5:30 near Desire patties, Kamla nagar Agra.
To donate- Paytm on 7017370821#VocalForLocal #BabaKaOnlineDhaba #Agra #vocal pic.twitter.com/1YL9f42TbX— Dhanishtha Khullar (@Dhanishthakhul1) October 10, 2020
वीडियो में आपने देखा कि जब कमाई पूछी गई तो बाबा के चेहरे पर एक फीकी सी हंसी थी। ये वो हंसी थी जिस पर ये गाना शायद सही बैठता है- ‘तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो, क्या गम है जिसको छुपा रहे हो’। आगरा के कमला नगर इलाके में ये बाबा अपना ठेला लेकर आते हैं। दही बड़े, कांजी के बड़े और मूंग, मोठ दाल बेचते हैं। उनकी रेहड़ी के आगे ‘कांजी बड़े वाला’ लिखा हुआ है। लॉकडाउन हुआ तो लोगों ने बाहर के खाने से परहेज करना शुरू कर दिया, लेकिन बाबा जैसे लोग तो इसी ठेले के भरोसे हैं। यही इनके परिवार का पेट पालने के काम आता है।
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी किया शेयर
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने जब इस वीडियो को ट्विटर पर देखा तो शेयर कर दिया। बहुत से और लोग भी इसे शेयर कर रहे हैं और इन कांजी बड़े वाले बुजुर्ग के लिए सपोर्ट मांग रहे हैं।
Kamla Nagar. #Agra , near Desire Bakery. Shaam 5:30pm onwards. Ek aur #BabaKaDhaba
Come on #Agra .. Show 💜 https://t.co/3YoT79MKz5— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 9, 2020