राजनादगांव:- शुक्रवार की रात में हुई एक घंटे की मूसलाधार बारिश ने जिला अस्पताल के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है। अस्पताल के वार्डों में पानी भर गया है। जिसके कारण रात में भर्ती मरीजों को परेशान होना पड़ा। शहर की कुछ निचली बस्तियों के घरों में भी पानी भरने की खबर है। अस्पताल के वार्डों में भरे पानी को लेकर सिविल सर्जन केके जैन ने कहा कि यह हर साल की समस्या है। ड्रेनेज सिस्टम के सुधार के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। वार्डों में भरे पानी को पंप लगाकर निकालेंगे।

बता दे कि मानसून की दस्तक के बीच बीते शुक्रवार की रात करीब पौने आठ बजे से जिले के कई हिस्से में एक घंटे तक तेज मुसलाधार बारिश हुई। पहली ही तेज बारिश में शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई। शहर के राजीव नगर, जमात पारा और कौरीनभाठा इलाके में लोगो के घरों में पानी भर गया। वहीं जिला अस्पताल के माइनर ओटी, आपरेशन थियेटर रूम और अस्पताल के कई वार्ड बारिश के पानी से लबालब हो गया। वार्ड में भर्ती पांच रोगियों को रात में ही दूसरे वार्ड में शिफ्ट कराया गया। शनिवार सुबह से वार्डों में भरे पानी को बाहर निकालने का काम कराया जा रहा है।