कोरबा:- बालको में रेत माफियाओं का राज इस कदर हो गया है कि जिला प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखाकर खुलेआम बालको के नालों से रोजाना दर्जनों ट्रैक्टर रेत निकाल कर अवैध परिवहन किया जा रहा है। इनके हौसले तो इतने बुलंद रहते हैं कि शासन प्रशासन का भी इनके ऊपर कोई खौफ नहीं रहता और धड़ल्ले से अपनी दादागिरी दिखाकर यहां से रेट परिवहन कर रोजाना हजारों का चूना जिला प्रशासन को लगाया जा रहा है।
आखिर इन रेत माफियाओं पर किसका हाथ है जो धड़ल्ले से और खुलेआम बालको के रोड से रेत ले जाकर परिवहन किया जा रहा है। प्रशासन कब अपनी कमर कस कर इन माफियाओं के ऊपर क्या कार्रवाई करता है यह तो देखने वाली बात है लेकिन अब लगातार इन माफियाओं के खबरों को हम प्रकाशित करेंगे।