मेरठ:- मेरठ के हस्तिनापुर सुरक्षित सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अर्चना गौतम इन दिनों काफी चर्चा में है. वह सोशल मीडिया की सुर्खियों में भी है. कोई उन्हें बिकिनी गर्ल बताकर ट्रोल कर रहा है तो कोई उनकी फोटो पोस्ट कर रहा है. इसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अर्चना के बचाव में आईं और विरोध कर रहे लोगों को आड़े हाथों लिया.
प्रियंका गांधी के बयान पर अर्चना गौतम का कहना है कि उन्होंने (प्रियंका गांधी) उनका नहीं बल्कि हर उस महिला का बचाव किया है जो देश के लिए लड़ना चाहती है, आगे बढ़ना चाहती है और अपनी आवाज उठाना चाहती है, उन्होंने उस महिला को मजबूत बनाया है जो महिलाएं घरों तक सीमित रही हैं. जो अपने ख्वाबों को पूरा नहीं कर पा रही हैं.
अर्चना गौतम का कहना है कि हर लड़की को कुछ भी कपड़े पहनने का अधिकार है, किसी को यह नहीं बोला जा सकता कि उसने छोटे कपड़े क्यों पहने हैं या उसने सूट क्यों पहना है या उसने साड़ी क्यों पहनी है, आज की जनरेशन आगे बढ़ चुकी है. जो युवा है वह आगे आ रहे हैं ,सभी को अपनी बहन बेटियों को सपोर्ट करना चाहिए. सहयोग करना चाहिए.
कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना गौतम ने कहा, ‘किसी का करैक्टर उसके कपड़ों से नहीं पहचाना जा सकता, अगर कोई छोटे कपड़े पहनता है तो वह करैक्टर लेस है यह गलत है. यह जो मैसेज दिया जाता है यह बहुत गलत है. लोगों को इससे आगे बढ़ना चाहिए, वो एक साधारण लड़की है और अपने गांव को आगे बढ़ाने के लिए आई हैं, हस्तिनापुर के लिए आई हैं.’
अर्चना गौतम ने कहा, ‘बहुत सारे नेता आए हैं चाहे उसमें रवि किशन हो मनोज हो जो फिल्म इंडस्ट्री से आए हैं उन्होंने भी फिल्म की है और उन्होंने भी कपड़े उतारे हैं, कोई पुरुषों के कपड़ों पर बात क्यों नहीं करता पुरुष अपनी कैमरे पर आकर शर्ट उतार कर अपनी बॉडी दिखाते हैं, वह भी तो गलत है. लड़कियों पर ही सवाल क्यों उठाए जाते हैं?’
कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना गौतम ने कहा, ‘मैं लड़ रही हूं, आपकी बहन लड़ रही है, किस तरीके से मुझे ट्रोल किया जा रहा है, मैं सभी महिलाओं से बोलना चाहती हूं आने वाला समय महिलाओं का है, युवाओं का है, आपको डट के आगे बढ़ना चाहिए महिला और पुरुष दोनों को समान तरीके से देखना चाहिए.’
अर्चना गौतम मेरठ के मवाना के नगला हरैरु में जन्मी हैं और मेरठ के शांता स्मारक से ही अपनी 12वीं की पढ़ाई की है. इस्माइल इंटर कॉलेज से दसवीं की परीक्षा पास की है. उसके बाद आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. वह मास कम्युनिकेशन की स्टूडेंट थीं और उन्होंने बैचलर ऑफ जर्नलिज्म मास कम्युनिकेशन किया है.
इसके बाद उन्होंने रियल एस्टेट में जॉब किया है और उसके बाद वह मुंबई चली गईं. वह मिस कॉस्मो वर्ल्ड 2018, मिस यूपी 2014 भी रही हैं. उन्होंने मलेशिया में इंडिया को रिप्रेजेंट भी किया है. उन्होंने कई फिल्मों में काम भी किया है. अर्चना की 28 जनवरी को उनकी एक फिल्म गुंडाज़ रिलीज भी हो रही है और दूसरी आईपीएल भी जल्द रिलीज हो रही है.