महासमुंद:- थाना अंतर्गत रमनटोला में बिजली विभाग के आपरेटर के घर का ताला तोड़कर आलमारी से सोने चांदी जेवर चोरी, जिसपर मामला दर्ज किया गया है. गुमान सिंह साहू ने पुलिस को बताया कि बिजली विभाग मे आपरेटर का काम करता है। वह अपने परिवार के साथ रमनटोला स्थित मकान मे रहता है, कि 10 मई से उसकी भतिजी की शादी कार्यक्रम में गृह ग्राम जरौद आरंग परिवार सहित गया था, वह अपने निवास स्थान रमनटोला में कभी कभी आते जाते रहता था।

रात्रि में घर की सुरक्षा हेतु नीलू बघेल सा0 सुभाष नगर महासमुन्द को देख रेख हेतु बोला था, जो रात को सोने के लिये उसके घर मे आता था, कि कल 15 जून 22 को नीलू बघेल रात्रि में रमन टोला उसके घर मे सोने नही आया था, 16 जून 22 के 09.30 बजे निवास स्थान रमनटोला महासमुन्द आया तो देखा कि मेन गेट का कुंडी टुटा हुआ, दरवाजा खुला हुआ था, अंदर जाकर देखा तो अंदर कमरो का दरवाजा का ताला टुटा हुआ था।

सामान बिखरा पडा हुआ था, बेड रूम मे रखे आलमारी के लाकर को तोड कर आलमारी मे रखे सोने का 14 नग गेहु दाना वजनी 3.1 ग्राम किमती 12059 रूपये, सोने की 01 नग अंगूठी वजनी 2.360 ग्राम किमती 9676 रूपये एवं नगदी रकम 10000 रूपये कुल जुमला 31735 रूपये को कोई अज्ञात चोर मेरे घर के दरवाजा का ताला तोड कर अंदर प्रवेश कर उक्त सामन को चोरी कर ले गया है. घटना के संबंध में पडोसी वृदावन पटेल, संतोष साहू, नीलू बघेल को बताया है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध अपराध धारा 380-IPC, 457-IPC अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।