बिलासपुर:- तालाब के पास शराब पीने और वहां बोतल फोड़ने का विरोध करने पर एक युवक को आरोपियों ने इतना पीटा की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के लापरवाही के कारण आरोपी फरार हो गए।
मामला 5 सितंबर की बताई जा रही है जब चकरभाठा थानान्तर्गत अचनाकपुर नयापारा में अशोक मानिकपुरी और विनोद साहू नामक युवक ने तालाब के शराब पी रहे युवकों को वहां शराब पीने से मना किया तो गांव के ही राजू और संजय ध्रुव नामक युवकों ने उनके साथ मारपीट की और थाने के सामने फेंककर चले गए। बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जिसके बाद इस खबर के गुस्साए ग्रामिनीं ने शव के साथ चक्का जाम कर दिया था। पुलिस ने आनन फानन में टीम बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने टीम बना दिया। समझाइश के बाद चक्का जाम खत्म हुआ। बहुत देर तक ग्रामीणों और पुलिस के बीच बहस होती रही।
बताया जाता है कि जब मारपीट के बाद ग्रामीण थाने गए थे तब पुलिस ने लापरवाही बरतते हुए आरोपियों को पकड़बे की कोई कोशिश नहीं की बल्कि मामूली धारा में केस दर्ज किया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। अब पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।