पटना:- बिहार के राजनैतिक घराने की बेटी और बहू अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आमने-सामने आ गई हैं। बता दें कि दो दिन तक पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और लालू प्रसाद यादव की बेटी डॉ. रोहिणी आचार्या के बीच ट्विटर वॉर चला। जिसमें अब पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी भी शामिल हो गई हैं।
बता दें कि जीतनराम मांझी के बेटे संतोष मांझी नीतीश कैबिनेट में मंत्री हैं और दीपा उनकी पत्नी हैं। रोहिणी ने एक ट्वीट के जरिए जीतनराम मांझी पर परिवारवाद का आरोप लगाया था। रोहिणी ने आरोप लगाया कि जीतनराम मांझी गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं, वो अपनी समधिन और दामाद को राजनीति में ले आए।
रोहिणी ने आरोप लगाया कि उनके पुत्र होटल में रंगरेलियां मनाते पकड़े गए थे। यह भी कि मांझी के पुत्र किसी लायक नहीं है। उन्होंने मांझी की कुर्सी के लिए जमीर बेचने का भी आरोप लगाया। रोहिणी के इन आरोपों पर जीतनराम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी ने पलटवार किया है।
दीपा संतोष मांझी ने ट्विटर पर ही इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि भाई पिटाए गली-गली, बहन बने बजरंग बली, भाभी को घर में पिटवाती हो, हे भ्रष्टाचार की रोहिणी, तुम इतना ज्ञान कहाँ से लाती हो?
भाई पिटाए गली-गली,
बहन बने बजरंग बली,
भाभी को घर में पिटवाती हो,
हे भ्रष्टाचार की रोहिणी,
तुम इतना ज्ञान कहाँ से लाती हो? https://t.co/0KUj9yxR2d— Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) May 21, 2021
इसके बाद रोहिणी और दीपा तो एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर ट्विटर से चली गईं लेकिन उनके समर्थक आपस में भिड़ गए। रोहिणी के ट्वीट में बताया गया कि राजद के लोग सेवा कर रहे हैं। जबकि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा युवा शाखा के अध्यक्ष अमित कुमार ने चारा घोटाला का जिक्र करते हुए राजद की आलोचना की। ऐसा बताया जा रहा है कि रोहिणी के ट्वीट का जवाब देने के लिए जीतनराम मांझी ने अपनी बहू को इस मैदान में उतारा।