कोरबा/पाली:- देश- प्रदेश सहित कोरबा जिले में भी कोरोना संकट का दौर चल रहा है जिसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा प्रथम चरण में बीते 12 से 21 अप्रैल तक सख्त लाकडाउन का ऐलान किया गया था जिसे बढ़ाकर फिलहाल 5 मई तक की अवधि रखी गई है। लाकडाउन अवधि में जिले के प्रवेश तथा निकास स्थलों पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए है साथ ही नगरीय जोन में भी एक सेक्टर से दूसरे सेक्टर को जोड़ने वाले सभी मार्गों को भी आवागमन नियंत्रित करने बेरिकेटिंग्स के माध्यम से बंद कर दिया गया है जहां शासकीय कर्मियों की आन ड्यूटी तैनाती की गई है। पाली नगर को भी चार सेक्टर में बांट दिया गया है और एक से दूसरे सेक्टर को जोड़ने वाले 6- 7 स्थानों पर बेरिकेट्स लगाया गया है एवं प्रत्येक बेरिकेट्स में पटवारी, शिक्षाकर्मी एवं ग्राम कोटवार की ड्यूटी तीन चरणों मे लगाई गई है जो मौके पर उपस्थित रहकर अपने दायित्यों का बखूबी निर्वह कर रहे है।
इस कोरोना काल मे बेरिकेट्स ड्यूटी निभा रहे कर्मियों को जरूरत के वस्तु मुहैया कराने हेतु सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़, पाली ब्लाक इकाई द्वारा सकारात्मक पहल के तहत उनके कार्य स्थल पर पहुँचकर सेनिटाइजर, मास्क, पानी पाउच की बोरियां एवं सूखा नास्ता (मिक्चर- बिस्किट) का वितरण किया गया।बेरिकेट्स में तैनात रहकर कोरोना संक्रमण को पछाड़ने में अपने दायित्व का भलीभांति पालन कर रहे उन कोरोना योद्धाओं को जरूरत की सामाग्री दिए जाने को लेकर संघ के सदस्यों ने कहा कि जरूरतमंदो के सहयोग के लिए वे सदैव तत्पर रहते हैं तथा आन ड्यूटी तैनात रहने वाले कर्मियों को सेनिटाइजर, पानी पाउच की बोरियां सहित अन्य जरूरत के सामाग्री आवश्यकतानुसार मुहैया कराते रहेंगे।इस सकारात्मक पहल में सदभाव पत्रकार संघ के जिला संरक्षक कमल वैष्णव, जिला उपाध्यक्ष कमल महंत, पाली ब्लाक अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष विक्की अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओम जायसवाल, सदस्य आशीष अग्रवाल की मुख्य भूमिका रही एवं पाली नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्रा का सहयोग प्राप्त रहा।