जालोर:- राजस्थान के जालोर जिले में लुटेरी दुल्हनों के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जालोर जिले के भीनमाल पुलिस ने कुछ दिन पहले पति के घर से सोने के आभूषण और रुपये लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन और उसकी महिला दलाल को गिरफ्तार किया है. यह लुटेरी दुल्हन शादी के बाद केवल 17 दिन ही ससुराल में रही. उसके बाद 18वें दिन घर से फरार हो गई थी. पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है. यह लुटेरी दुल्हन जाते समय पति के घर से डेढ़ लाख रुपये और पांच तोले सोने के जेवर भी ले गई थी. पुलिस उनकी बरामदगी का प्रयास कर रही है. दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
पुलिस के अनुसार भीनमाल निवासी अभिषेक उर्फ धर्मचन्द ने रिपोर्ट देकर बताया था कि उसकी शादी यूपी के वाराणसी के बानीपुर खुर्द निवासी सीता के साथ 3 जनवरी को हुई थी. यह शादी सिरोही के स्वरूपगंज निवासी मनीषा पत्नी राजू सैन ने करवाई थी. शादी के बाद 21 जनवरी को उसकी पत्नी सीता 5 तोला सोना और 1.45 लाख रुपये लेकर फरार हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच की. जांच पड़ताल के बाद पुलिसने आरोपी दुल्हन सीता और दलाल मनीषा को गिरफ्तार कर लिया. सीता के खिलाफ यह पहला दर्ज हुआ है.
मौसी के घर शादी में मनीषा से हुआ था अभिषेक का संपर्क
अभिषेक की मौसी स्वरूपगंज रहती है. कुछ समय समय पहले वह वहां पर शादी के कार्यक्रम में गया था. इस शादी में दलाल मनीषा भी आई हुई थी. वह ब्यूटी पार्लर का काम करती है. मनीषा ने अभिषेक को सीता गुप्ता के बारे में बताया कि वह घरेलू लड़की है. सीता को शादी के लिए अच्छे लड़के की तलाश है. मनीषा ने बताया कि सीता उसके संपर्क में है. इसके पश्चात अभिषेक ने सीता से 3 जनवरी 2022 को आबूरोड में प्रेम विवाह कर लिया.
दुल्हन और दलाल ने स्वीकारा जुर्म
थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चांपावत ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में टीम गठित कर आरोपियों के बारे में जानकारी हासिल की. काफी तलाश के बाद पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सीता और उसकी महिला दलाल मनीषा सैन को पकड़कर पूछताछ की. इस पर दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. आरोपियों से गहनों और नगदी के बारे में पूछताछ की जा रही है.
घर में कोई नहीं था इसका फायदा उठाकर हुई फरार
पीड़ित अभिषेक ने बताया कि उसकी शादी 3 जनवरी को सिरोही जिले के आबूरोड़ स्थित एक होटल में हुई थी. इसके बाद वह पत्नी के साथ भीनमाल के माघ कॉलोनी स्थित घर में रहने लगा. 21 जनवरी को दिन में घर पर कोई नहीं था. इसी मौके का फायदा उठाकर सीता घर की अलमारी से गहने व रुपये लेकर फरार हो गई.