कोरबा:- कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद का किसी ने फर्जी फेसबुक आईडी बना ली है। जिसके माध्यम से लोगों को मैसेज करके पैसो की मांग की जा रही है। ये जानकारी खुद महापौर ने फेसबुक पोस्ट करके दी है। उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोई भी उस फर्जी अकाउंट से चैटिंग न करे और ठगी से बचे।
उन्होंने लिखा “अति आवश्यक- नमस्कार साथियों, स्नेहीजनों, किसी के द्वारा मेरे नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर चैटिंग के जरिये पैसे की मांग की जा रही है। आप सबसे अनुरोध है कि इस फर्जी फेसबुक अकाउंट से कोई चैटिंग न करें एवं ठगी से बचें, धन्यबाद । …. राजकिशोर प्रसाद”