कोरबा:- अभी कोरबा में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। आज 10:00 बजे के लगभग एक सफेद रंग की क्रेटा कार अनियंत्रित होकर शारदा विहार फाटक के पास पलट गई। कार की स्पीड इतनी थी कि एक बड़ा हादसा हो सकता था।
एक बाइक सवार बाल-बाल बच गया। रात होने की वजह से इस एरिया पर भीड़ भाड़ की स्थिति नहीं थी इस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। चालक को कोई चोट नहीं आई है। मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गयी है।
कार इतनी ज़ोर से दिवार से टकराई कि कार का सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।