कोरबा:- सीएसईबी के कार्यपालन अभियंता के एल कश्यप के पुत्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है ।मृतक 26 वर्षीय मयंक कश्यप बैंगलुरु में इंजीनियर था, सीएसईबी कॉलोनी कोरबा ईस्ट के क्वार्टर एनसी 79 में सीढ़ी के सहारे छज्जे के सहारे लगाई फांसी।

घटना की सूचना पर रामपुर चौकी पुलिस कर रही है मामले की जांच। दो भाइयों में छोटा था मृतक मयंक कश्यप.मृतक कुछ दिनों पहले ही आया हुआ था बैंगलुरु से कोरबा, युवक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया पुलिस के जांच के बाद ही खुलासा होगा फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के जिला चिकित्सालय लिए भेज दिया है।