रायपुर:- छत्तीसगढ़ में नवगठित 22 तहसील कार्यालय के लिए 308 पदों के सृजन की स्वीकृति राज्य शासन ने दे दी है। इस संबंध में अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा निम्न आदेश जारी किए गए हैं। राज्य शासन एतद्वारा नवगठित तहसील अर्जुन्दा (जिला-बालोद), भखारा (जिला-धमतरी), गोबरा नवापारा एवं खरोरा (जिला रायपुर), गण्डई (जिला- राजनांदगांव), हरदीबाजार एवं दर्री (जिला-कोरबा), गादीरास (जिला-सुकमा ), बम्हनीडीह एवं बाराद्वार (जिला-जांजगीर-चाम्पा), केल्हारी (जिला- कोरिया), लटोरी (जिला सूरजपुर), लालपुर थाना (जिला-मुंगेली), बोरी एवं भिलाई-3 (जिला-दुर्ग), रामचन्द्रपुर एवं सामरी (जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज), संकरी, रतनपुर एवं बेलगहना (जिला बिलासपुर), सन्ना (जिला-जशपुर), दरिमा ( जिला सरगुजा) में प्रति तहसील कार्यालय हेतु 14 पदों के मान से कुल 308 पदों के सृजन करने की स्वीकृति निम्नानुसार प्रदान की गई है।