रायपुर:- अन्य राज्यों एवं जिलों से आने वाले बसों के माध्यम से गांजा तस्करी करने वालों एवं संदिग्ध व्यक्तियों के रायपुर आने के संबंध में रायपुर पुलिस को सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थीं। सूचना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए रायपुर पुलिस को भाठागांव स्थित बस स्टैण्ड़ में अन्य राज्यों/जिलों से आने वाले बसों की चेकिंग करने के साथ ही बस में सवार संदिग्ध यात्रियों की भी चेकिंग करने निर्देशित किया गया।

जिसके बाद पुलिस बल व डॉग स्क्वाड की टीम द्वारा बस स्टैण्ड़ में अन्य राज्यों एवं जिलों से आने वाली बसों, संदिग्ध यात्रियों एवं यात्रियों के सामानों की आकस्मिक चेकिंग की गई।

पुलिस टीम द्वारा अलग – अलग राज्यों व जिलों से आने वाली लगभग 60 – 65 बसों की चेकिंग करने के साथ ही संदिग्ध यात्रियों एवं यात्रियों के सामानों को भी चेक किया गया। चेकिंग के दौरान ओड़िसा से आने वाली एक बस में सीट के नीचे 02 किलोग्राम गांजा लावारिस हालत में रखा होना पाया गया, जिसे पुलिस द्वारा लावारिस हालत में जप्त किया गया।

इसी प्रकार सूरजपुर से आने वाली एक बस में सोने चांदी के 03 कारोबारियों के पास लाखों रूपये नगदी रकम एवं लाखों रूपये कीमत के सोने एवं चांदी के जेवरात रखा होना पाये जाने पर तीनों कारोबारियों को थाना टिकरापारा लाकर रूपये एवं जेवरातों के संबंध में तस्दीक किया गया, तस्दीकी के दौरान कारोबारियों द्वारा रूपये एवं जेवरातों के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत किये जाने पर तीनों कारोबारियों को उनके नगदी रकम एवं सोने चांदी के जेवरात सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। रायपुर पुलिस की बस स्टेण्ड में बसों, संदिग्ध यात्रियों एवं सामानों की चेकिंग अभियान कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।