सूरजपुर:- छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने युवक को थप्पड़ मारने वाले सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा को तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि कलेक्टर इंटरनेट मीडिया द्वारा कलेक्टर के दुर्व्यवहार का मामला मेरे सामने आया है। सीएम बघेल ने युवक और उसके परिवार इस घटना के लिए खेद भी व्यक्त किया है।  उधर आईएएस एसोसिएशन ने भी ट्वीट कर कलेक्टर के कृत्य पर नाराजगी जाहिर की है।

गौरव कुमार सिंह बने सूरजपुर के नए कलेक्टर
वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आए सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के बाद अब गौरव कुमार सिंह को जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है. इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है. वहीं, रणवीर शर्मा को मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर भेजा दिया गया है. रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव कुमार सिंह को अब नई जिम्मेदारी दी गई है.

ये था मामला
लॉकडाउन का पालन कराने सड़क पर उतरे कलेक्टर ने कल आम लोगों के साथ दबंगई दिखाते हुए न केवल पुलिस से पिटवाया बल्कि खुद भी चांटा मारा। कोरोना टेस्ट कराने जा रहे एक युवक का मोबाइल छीनकर सड़क पर पटक डाला।

कलेक्टर की दबंगई वाली वायरल विडियो में लोगों से अभद्रता और मारपीट करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया में इस पर व्यापक प्रतिक्रिया हुई। रात में ये खबर ट्वीटर पर टॉप पर ट्रेंड कर रहा था। कलेक्टर के खिलाफ सोशल मीडिया में लोग भारी गुस्सा का इजहार कर रहे हैं। IAS एसोसिएशन ने भी सूरजपुर कलेक्टर के कृत्य की पुरजोर निंदा की है। एसोसिएशन ने ट्वीट कर लिखा है कि कलेक्टर का ऐसा व्यवहार किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं हो सकता।

हालांकि, कलेक्टर ने कल रात में वीडियो जारी कर इस घटना के लिए माफी मांग ली थी। फिर भी मुख्यमंत्री ने इस हरकत को गंभीरता से लिया है।