सूरजपुर:- छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने युवक को थप्पड़ मारने वाले सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा को तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि कलेक्टर इंटरनेट मीडिया द्वारा कलेक्टर के दुर्व्यवहार का मामला मेरे सामने आया है। सीएम बघेल ने युवक और उसके परिवार इस घटना के लिए खेद भी व्यक्त किया है। उधर आईएएस एसोसिएशन ने भी ट्वीट कर कलेक्टर के कृत्य पर नाराजगी जाहिर की है।
किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है।
इस घटना से क्षुब्ध हूँ। मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूँ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 23, 2021
गौरव कुमार सिंह बने सूरजपुर के नए कलेक्टर
वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आए सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के बाद अब गौरव कुमार सिंह को जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है. इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है. वहीं, रणवीर शर्मा को मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर भेजा दिया गया है. रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव कुमार सिंह को अब नई जिम्मेदारी दी गई है.
ये था मामला
लॉकडाउन का पालन कराने सड़क पर उतरे कलेक्टर ने कल आम लोगों के साथ दबंगई दिखाते हुए न केवल पुलिस से पिटवाया बल्कि खुद भी चांटा मारा। कोरोना टेस्ट कराने जा रहे एक युवक का मोबाइल छीनकर सड़क पर पटक डाला।
The IAS Association strongly condemns the behaviour of Collector Surajpur, Chhattisgarh.
It is unacceptable & against the basic tenets of the service & civility.
Civil servants must have empathy & provide a healing touch to society at all times, more so in these difficult times.— IAS Association (@IASassociation) May 23, 2021
कलेक्टर की दबंगई वाली वायरल विडियो में लोगों से अभद्रता और मारपीट करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया में इस पर व्यापक प्रतिक्रिया हुई। रात में ये खबर ट्वीटर पर टॉप पर ट्रेंड कर रहा था। कलेक्टर के खिलाफ सोशल मीडिया में लोग भारी गुस्सा का इजहार कर रहे हैं। IAS एसोसिएशन ने भी सूरजपुर कलेक्टर के कृत्य की पुरजोर निंदा की है। एसोसिएशन ने ट्वीट कर लिखा है कि कलेक्टर का ऐसा व्यवहार किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं हो सकता।
हालांकि, कलेक्टर ने कल रात में वीडियो जारी कर इस घटना के लिए माफी मांग ली थी। फिर भी मुख्यमंत्री ने इस हरकत को गंभीरता से लिया है।