कोरबा:- भाजपा (BJP) नेता देवेंद्र पांडे (Devendra Pandey) व उसके पुत्र शिवम पांडे (Shivam Pandey) ने कुछ दिनों पूर्व प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री व रामपुर विधायक ननकीराम कंवर (Nankiram Kanwar) के पुत्र के साथ अपने घर में बंधक बनाकर मारपीट की थी। इस मामले में पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने पर विधायक ननकीराम कंवर ने 10 सितंबर से सीएम हाउस के बाहर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया था इसके बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने इस मामले में भाजपा नेता देवेंद्र पांडे को उसके पुत्र शिवम पांडे के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। अब दोनों पिता-पुत्र को इस मामले में आज कोर्ट में पेश किया जायेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनके विरुद्ध गैर-ज़मानती धारा लगी है। ऐसे में दोनों पिता-पुत्र को जेल जाना पड़ सकता है।