कोरबा:- भाजपा पार्षद लोकेश्वर चौहान जीने कांग्रेस के कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। 2 साल तक कांग्रेस के कार्यकाल हो चुके हैं और कई योजनाएं बंद पड़ी हुई है। पार्षद लोकेश्वर चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह बताया कि कांग्रेस ने जो वादे किए थे वह वादे पर अभी तक पूरी तरह खरी नहीं उतरी है। जिन योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना चाहिए अभी तक इस योजना का लाभ आम जनता को नहीं मिला है। जिससे लोगों पर काफी दिक्कतें आ रही है।

आखिर क्यों कांग्रेस ने इन योजना को चालू नहीं किया। कई जगह गरीबों का शोषण किया जा रहा है और भ्रष्टाचार ही नगर निगम पर काम किया जा रहा है। भाजपा पार्षद लोकेश्वर चौहान ने कांग्रेस के चुनावी घोषणा-पत्र को लेकर किया पलटवार कहा छत्तीसगढ़ के दो वर्ष पूर्ण हो के बावजूद अबतक पूरा न हो सका अपने वादे को पूरा नहीं पा रहे हैं कांग्रेस के भूपेश सरकार –
(1) 2500/- बिरोजगरी काम दे।
(2) स्वास्थ योजना पूनिवर्सल हेल्थ की बात ही नहीं हुआ।
(3) छात्राओं को नियम से एजुकेट नियुक्त शिक्षा दिया जायेगा।
(4) प्रत्येक भूमि हीन जगह को घर देने का वादा किया गया था। पटटे देने का वादा किया गया था. बोला गया धर जो अचिटत उद्योग मे बसे है, जैसे
(5) बालगी NTPC मे पटटा देने का वादा था. 2 साल हो गया अभी तक पता नहीं।
(6) 60 वर्ष से अधिक उम्र वाली 1500 पेंसन देने का वादा किया गया था, वो नहीं।
(7) शराब बंदी का वादा पूरा नहीं हुआ।
(8) योजना प्रदेश में 200 फूड पाम की योजना थी, उसका भी कुछ पता नहीं।
(9) श्रम विभाग के सभी योजना बंद है, सापमल योजना, छ, क्षत्रवृति, उच्चशिक्षा के सभी योजना
(10) स्किल डेवलपमेंट कार्य योजना बंद ।
(11) रोजगार मेला आयदिन होता था, वो भी बंद।
(12) सामूहिक कन्या विवाह भी था वो भी बंद।
(16) श्रद्धांजलि योजना बंद हो
(17) मुख्यमंत्री आवास योजना बंद है।
(18) मुख्यमंत्री की LED बल्व योजना बंद है।