मुंबई:- भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बहुत कम समय में ही अपने करियर में कामयाबी हासिल की है. हार्दिक पांड्या लग्जरी लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में हार्दिक पांड्या ने बहुत कम समय में ही खूब दौलत और शोहरत हासिल की है. हार्दिक पांड्या को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है कि कस्टम विभाग ने उनकी 5 करोड़ की दो घड़ियां जब्त की हैं.

कस्टम विभाग ने जब्त की हार्दिक पांड्या की 5 करोड़ की घड़ी
हार्दिक पांड्या की घड़ी की कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. हार्दिक पांड्या की इन 2 घड़ियों की कीमत 5 करोड़ रुपये है. हार्दिक की इन 2 घड़ियों ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. हार्दिक पांड्या के लिए ये समय कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. टी-20 वर्ल्ड कप के बाद सेलेक्टर्स ने उनको टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया है. अब खबर है कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद UAE से मुंबई लौटने पर हार्दिक पांड्या की 2 घड़ियां कस्टम विभाग ने जब्त कर ली है.

क्यों जब्त हुई हार्दिक पांड्या की घड़ी? 
हार्दिक के पास इन घड़ियों का बिल नहीं था और उन्होंने घड़ियों को डिक्लेयर भी नहीं किया था. इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने हार्दिक पांड्या की 5 करोड़ की दो घड़ियां जब्त की हैं. बता दें कि हार्दिक को महंगी घड़ियों का काफी शौक है. उनके कुछ महीने पहले ही Patek Philippe Nautilus Platinum 5711 घड़ी खरीदी है, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.

टी-20 वर्ल्ड कप में बुरी तरह फ्लॉप रहे पांड्या
बता दें कि हार्दिक पांड्या टी-20 वर्ल्ड कप में गेंद और बल्ले के साथ बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं और पांच मैचों की तीन पारियों में 69 रन ही बना पाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया से ड्रॉप किया गया है. हार्दिक पांड्या की जगह वेंकटेश अय्यर को बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया गया है.

तूफानी बैटिंग और घातक बॉलिंग में माहिर ये खिलाड़ी
वेंकटेश अय्यर ने IPL 2021 के 10 मैचों में 128.47 के स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. दाएं हाथ के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का बतौर गेंदबाज टी20 में रिकॉर्ड शानदार है. वेंकटेश अय्यर ओवरऑल टी20 क्रिकेट के 48 मैचों में 24 विकेट ले चुके हैं. वेंकटेश अय्यर 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 7 और 24 लिस्ट ए मैच में 5.50 की इकोनॉमी से 10 विकेट ले चुके हैं. वेंकटेश अय्यर ने अपने शानदार प्रदर्शन से दिखा दिया कि वह हार्दिक पांड्या का बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं.

17 नवंबर से ये बड़ी सीरीज खेलेगा भारत 
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर से 21 नवंबर के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को 25 नवंबर से 7 दिसंबर तक 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली है. बता दें कि न्यूजीलैंड वही टीम है, जिसको भारत साल 2003 से आज तक ICC टूर्नामेंट्स में नहीं हरा पाया है. बता दें कि भारत के लिए T20 World Cup 2021 अभी तक बेहद भयानक साबित हुआ है.