कोरबा/तरदा:- बीते 24 घंटे से हो रही बारिश में लोगो के साथ-साथ जीव-जंतुओं का भी जीना मुश्किल कर दिया है, जिसमे कोरबा जिले का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कंकेश्वर धाम कनकी में हर वर्ष प्रवासीय पक्षियों का आगमन होता है जो यहाँ लगभग 3 माह रहते है। इस दौरान पक्षियो द्वारा प्रजनन किया जाता है। जिसमे लगातार हो रही बारिश के कारण पक्षियों के चूजे बारिश के कारण पेड़ से गिरकर मर गया है और आधे से ज्यादा चूजे गिर कर घायल हो गया है। जिसका सुचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दे दिया गया है और पेड़ से गिरे चूजों को एक जगह रखा गया है।