भिलाई:- भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर लगातार रहे हादसे हो रहे हैं। दरशल इन हादसो का मुख्य कारण खराब सड़के है जिनकी वजह से एसा हुआ है। एक हप्ते में इन हादसो की वजह से दो कर्मचारी गंभीर रुप से घायल हुए। जिनका अभी भी इलाज चल रहा है। बारिश में हालात एसे हैं कि प्लांट में घुटनो तक पांनी भरा है। जिसकी वजह से अंदर जाने और निकलने भारी समस्या का सामना कराना पड़ रहा है।
प्रबंधन के सारे दावे हो रहे फेल
हादसो को लेकर प्रबंधन विभाग ने सारे दावे फेल हो रहे है। प्रबंधन के अनुसार जल्द ही इस समस्या से हम उबर जाएंगे , लेकिन जमीन स्तर पर एसा कुछ दिखाई नही दे रहा है। हर बार कि तरह इस बार भी दावा किया गया था कि, इस पर काम करके बारिश से पहले हम समस्या से निजात पा लेंगे लेकिन एसा कुछ नही हुआ।
कर्मचारियों में भारी रोष
कर्मचारी प्रबधन के खोखले दावो को लेकर भारी रोष में हैं। उनका कहना है कि इसी तरह कब तक समस्या से लड़ते रहेगे। आखिर कब तक आएगा इसका मजबूत समाधान।