पश्चिम बंगाल:- पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में बुधवार सुबह 4.1 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप औद्योगिक शहर और इसके आसपास के इलाकों में महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में आज सुबह 7.54 पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।


राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र दुर्गापुर से 110 किलोमीटर दूर पूर्व-उत्तरपूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई में था। फिलहाल इन झटकों से क्षेत्र में किसी भी तरह की क्षति की खबर नहीं मिल है।

बहरामपुर में भी महसूस हुए भूकंप के झटके
इससे पहले बुधवार को पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से 30 किलोमीटर दूर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के ये झटके देर रात 1.30 बजे आए और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 रही। गौरतलब है कि 2020 में कम तीवृता के कई भूकंप आने की वजह से किसी बड़ी अनहोनी होने के भी कयास लग रहे थे। लेकिन भू-वैज्ञानियों की इस विषय को लेकर अब तक अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं हैं।