भिलाई:- भिलाई के कुरुद ढांचा भवन क्षेत्र में कुछ अराजक तत्वों ने घर के सामने खड़ी मिक्चर मशीन को आग लगा दिया। कालोनी वालों ने जब मशीन को जलते हुए देखा तो बाल्टी से पानी डालकर आग को बुझाया। अक्षरधाम कालोनी निवासी देवदास साहू का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी मिट्टी तेल डालकर उनकी कार व मशीन को आग लगाने की कोशिश की गई थी। उन्होंने जामुल थाने में इसकी लिखित शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया। साहू का कहना है कि यदि पुलिस आरोपियों को पकड़ लेती तो आज उनका इतना बड़ा नुकसान नहीं होता।

देवदास साहू ने बताया कि उनके घर के सभी लोग पुरी गए हुए हैं। वह घर पर अकेले थे। खाना खाने के बाद सो गए थे। शुक्रवार देर रात 11.30 बजे के करीब उनके घर की बिजली अचानक चली गई। साहू ने पावर कट होने की बात सोचकर ध्यान नहीं दिया। करीब 10-15 मिनट बाद कालोनी के लोगों ने उन्हें बताया कि उनके घर के साने आग जल रही है। साहू ने बाहर निकलकर देखा तो मशीन धू-धूकर जल रही थी। बिजली न होने से बोर नहीं चला तो कालोनी के लोगों की मदद से बाल्टी बाल्टी पानी डालकर बड़ी मसक्कत से आग को बुझाया गया। जब तक आग बुझती मशीन पूरी तरह से जल गई थी। छावनी सीएसपी केडी पटेल का कहना है कि तालाब के पास नशा करने की शिकायत मिली थी। उन्होंने थाना प्रभारी को गश्त करने के निर्देश भी दिए थे। गश्त क्यों नहीं की जा रही है इसका जवाब वह टीआई से लेंगे। साथ ही जिसने भी आग लगाई है उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।