लखनऊ:- समाजवादी पार्टी के संस्थापक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं। समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हेंडल से इस बात की जानकारी दी गई है। उनके बेटे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर गुड़गांव के मेदांता अस्पताल गए थे, जहां जांच में वह कोरोना पॉजिटिव मिले। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा उनकी पत्नी साधना गुप्ता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया, ‘समाजवादी पार्टी संस्थापक आदरणीय नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव जी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत चिकित्सकों की देख रेख जारी है। फिलहाल उनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं।’
समाजवादी पार्टी संस्थापक आदरणीय नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव जी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत चिकित्सकों की देख रेख जारी है।
फिलहाल उनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 14, 2020