बिलासपुर:- कोटा में 45 वर्षीय युवक की कमरे में संदिग्ध मौत की जांच करवाने के लिए मध्य प्रदेश के स्वजन ने सोमवार को कलेक्टर से मुलाकात की। भाई की संदिग्ध मौत के मामले की फिर से जांच करवाने की मांग की है। मृतक के साथियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना के दिन मृतक के साथियों ने स्वजन को सूचना नहीं दी थी। पुलिस जांच पर भी सवाल उठाया।

मध्य प्रदेश के शहडोल न्यू क्रिश्चन कालोनी के रहने वाले जार्ज हेरियल आइजक ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका भाई जर्ज माइकल कोटा में रहते थे। 17 मई 2022 को जर्ज हेरियल की कमरे संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पड़ोसियों ने डाक्टर बुलाया। डाक्टर ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित किया और पुलिस को सूचना देने की सलाह दी। साथ ही मृतक के स्वजन को बुलाने के लिए कहा।

लेकिन ड्राइवर संजय खुटे ने न पुलिस को सूचना दी और न स्वजन को बुलाया। अपने साथियों के साथ मिलकर शव का अंतिम संस्कार करने की योजना बना ली थी। लेकिन पड़ोसियों द्वार विरोध करने पर सुबह 11.30 बजे ड्राइवर संजय खुटे ने मृतक के स्वजन को सूचना दी। मौत की वजह हार्ट अटैक बताया था। सूचना पर स्वजन शहडोल से कोटा पहुंचे। तब जर्ज हेरियल का शव बिस्तर पर संदिग्ध हालत में मिला। स्वजन ने हत्या का संदेह जताया।