बुलंदशहर:- योगी सरकार की सख्ती के बाद भी राज्य में महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुलंदशहर से भी ऐसा ही एक मामला समाने आया है. यहां पर एक युवती से छेड़छाड़ करना एक युवक को भारी पड़ गया. गांव बरकतपुर में पंचायत ने युवक को तुगलकी फरमान सुना दिया. और भरी पंचायत में आरोपी को पीड़ित लड़की के पैर छूकर माफी मांगनी पड़ी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
पहले तो छेड़छाड़ के आरोपी की जमकर पिटाई की गई उसके बाद उससे पीड़ित लड़की के पैर छूकर माफी मंगवाई गई. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को जूतों से जमकर पीटा. वायरल वीडियो 4 मई का बताया जा रहा है. पंचायत के फैसला सुनाने के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ.
पंचायत में उड़ीं कोरोना नियमों की धज्जियां
दोनों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पंचायत के दौरान कोरोना नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. नियमों को किनारे कर हजारों लोग पंचायत मनें इकट्ठा हुए. इस दौरान बहुत से लोग बिना मास्क लगाए हुए ही वहां पहुंच गए. वहीं इस मामले पर पुलिस प्रशासन भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
सवाल ये उठ रहा है कि पुलिस को मामले की खबर दिए बिना पंचायत ने कानून अपने हाथ में क्यों लिया. आखिर पंचायतों के तुगलकी फरमानों पर कब लगाम कसी जा सकेगी. वहीं दूसरी तरफ कोरोना नियमों भी जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.और सभी तमाशबीन बनकर देखते रहे.