कोरबा:- पंडित रविशंकर शुक्ल नगर (Pandit Ravishankar Shukla Nagar) में चेन्नई राधा कंपनी एवं अन्य कंपनियों के कुछ कर्मचारी जिनकी संख्या लगभग 15 से 17 है कोरोना संक्रमित मिले है। लगातार प्रशासन के द्वारा सभी लोगों को व कंपनी के लोगो को सावधानी बरतने की समझाईश दी जा रही है पर इन लोगो को फर्क नहीं पड रहा है। जिला प्रशासन को तो इन कंपनियों के उपर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए। ये कंपनी द्वारा लगातार बाहर से मजदूरों को यहां लाकर कार्य कराया जाता है।
जिन कंपनियों के द्वारा शासन के किसी भी नियम का पालन नही किया जा रहा है और तो और ये बहारी मजदूरों को शहर के मध्य में ही महराणा प्रताप नगर, राजेंद्र प्रसाद नगर, शिवाजी नगर , पं रविशंकर शुक्ल नगर जैसी जगहों पर किराए के मकान में रखा गया है। ये सभी लोग लगभग बैचलर है और पुरे कालोनी मे घुमते रहते हैं ,जानकारी के हिसाब से इन लोगो का पुलिस सत्यापन भी नही कराया जाता है। जो आने वाले समय मे कोई बडे घटना की ओर संकेत करता है। कोरबा में जिस तरीके से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को इस ओर गंभीरता के साथ धयान देना उचित होगा। वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद अब्दुल रहमान ने जिला प्रशासन से अपील की है कि कॉलोनी में स्थित विभिन्न कंपनियों के कर्मचारियों को शासन द्वारा निर्धारित कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों को पालन करने को कहें एवं जो बाहर से व्यक्ति आ रहे हैं उन्हें नियमित रूप से क्वारंटाइन करें जिससे कि वार्ड में कोरोना के संक्रमण को रोकने में मदद मिले।