रायपुर/छत्तीसगढ़:-
राजधानी रायपुर में कलेक्टर के आदेश के बाद अब 7 अगस्त से दुकाने खुलने लगेंगी। इस दौरान आंशिक रूप से लॉकडाउन लागू रहेगा। कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा अब भी बरकरार है और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। ऐसे में नए नियमो के साथ यह प्रक्रिया शुरू की गई है। पूरे शहर में दोपहर तीन बजे तक ही व्यवसाय की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही अलग- अलग तरह के व्यवसाय और दुकानों को अलग- अलग दिन खोले जाने के निर्देश हैं। प्रशासन के आगामी आदेश तक इसी तरह दुकानों और व्यवसाय का संचालन होगा। अब शहर में किराना सहित रिपेयरिंग, ऑटो पार्ट्स, स्टेशनरी, इलेक्ट्रिकल्स इत्यादि सभी दुकाने अब खुलेगी। सभी तरह की दुकानें सिर्फ 6 घंटे के लिए ही खुलेंगी।
बता दें कि राज्य में अभी भी कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार तेजी के साथ हो रहा है। राज्य में अब तक कुल 11000 से ज़्यादा लोग इस जानलेवा संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है। सिर्फ रायपुर में ही अब तक 3654 लोग इस संक्रमण की के शिकार हो चुके हैं। एेसे हालात में पूरी सावधानी के साथ प्रशासन ने इस अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू करने का फैसला लिया है। बाजार में आपको मास्क पहन कर ही निकलना होगा। इसके साथ ही भीड- भाड जैसी स्थिति से खुद ही बचना होगा। दुकानदारों को भी फिजिकल डिस्टेंसिंग और स्वच्छता के नियमों का कडाई के साथ पालन करना होगा। इसके अलावा प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोपहर तीन बजे के बाद किसी भी प्रकार के व्यापार- व्यवसाय की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही लोगों को भी लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन करना होगा।
दुकानों को खोले का निर्देश –
– फल, सब्जी, दूध डेयरी राेजाना सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी। दूध डेयरी शाम 4 से 6 तक।
– हाइवे के पेट्रोल पंप 24 घंटे और शहर के पेट्रोल पंप सुबह 9 से रात 9 बजे तक खुले रहेंगे।
– थोक सब्जी बाजार सुबह 5 से 11 बजे तक।
– मांसाहार,मिठाई, पशु आहार केंद्र, सरकारी राशन दुकान, गैस एजेंसी, कृषि उपकरण, ऑटो पार्ट्स, रिपेयरिंग शॉप सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक।
– किराना दुकान सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी।
– इलेक्ट्रिकल्स, स्टेशनरी और ऑप्टिकल्स शॉप सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार सुबह 9 से दोहपर 3 बजे तक।
– कूलर, आरओ की दुकानें मंगलवार और शुक्रवार सप्ताह में दो दिन सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक ।
– हार्डवेयर, पेंट, सेनेटरी शॉप सोमवार से गुरुवार सप्ताह में चार दिन सुबह 9 से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगी।
– मार्बल टाइल्स, सीमेंट लोहा, कपडा, जूता दुकानें सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक।
– थोक कपडा मार्केट पंडरी और मालवीय बाजार की दुकानें को एक ओर की दुकानें सोमवार और बुधवार को अधिकतम 3 बजे तक और दूसरी ओर की दुकानें मंगलवार और गुरुवार को दोपहर तीन बजे तक खोली जा सकेंगी।