रात को सोते हुए नताली के होंठ पर कनखजूरे ने काट लिया (इमेज- इंस्टाग्राम)

सोशल मीडिया पर ब्राजील की रहने वाली नताली की तस्वीरें वायरल हो रही है. इन फोटोज को खुद नताली ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. नताली को जब अस्पताल में एडमिट करवाया गया तब उसकी सांस फूल रही थी. उसे बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट करवाया गया. जब नताली हॉस्पिटल पहुंची तब उसके होंठ बेहद सूजे हुए थे. बाद में पता चला कि उसके होंठ पर कनखजूरे ने काट लिया था.

मामला 11 अक्टूबर का है. महिला अपने घर में सोई हुई थी. इसके बाद रात को कनखजूरे ने उसके होंठ पर काट लिया. ऐसे में सोइ महिला को सूजे हुए होंठ के साथ अस्पताल में एडमिट करवाया गया. महिला को दो दिन तक अस्पताल में भर्ती करके रखा गया. द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक़, महिला के होंठ देखकर ऐसा लग रहा था जैसे उसने होंठ की सर्जरी करवाई थी. महिला ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद कहा कि घटना के समय वो सो रही थी. इसे अचानक ऐसा लगा जैसे उसके ऊपर के होंठ पर किसी ने सुई चुभो दी थी. इसके बाद उसकी नजर रजाई पर चल रहे कनखजूरे पर पड़ी.

महिला का दर्द अचानक इतना बढ़ गया कि उसने उठकर कमरे की लाइट्स जला ली. उसने आईने में देखा कि उसके होंठ पर कट लगा था. साथ ही कंबल में कनखजूरा चल रहा था. नताली को पता था कि कजखजूरे का जहर जानलेवा नहीं होता है लेकिन उसे काफी दर्द हो रहा था. इसके अलावा उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इसलिए वो तुरंत अस्पताल पहुंची. डॉक्टर्स ने उसे तुरंत पेन और एलर्जी की दवाई दी. इसके दो दिन के बाद महिला को डिस्चार्ज किया गया.
इलाज के बाद अब नताली की हालत काफी ठीक हो गई है. अस्पताल से आने के बाद उसने अपनी स्टोरी इंस्टाग्राम पर शेयर की. उसने अपने फॉलोवर्स को घर के आसपास की चीजों पर ध्यान रखने की सलाह दी. नताली ने बताया कि अभी के मौसम में जब ह्यूमिडिटी बढ़ रही है तब ऐसे जीव घर में आसानी से दिखाई देने लगते हैं. ऐसे में लोगों को सावधान रहना चाहिए.