नई दिल्ली:- दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रविवार की रात कावेरी छात्रावास में छात्रों के दो गुटों के बीच हॉस्टल के मेस में मांसाहारी भोजन परोसने को लेकर हंगामा हो गया और मारपीट भी हुई. लेफ्ट विंग ने जहां कथित तौर मांसाहारी खाने से मना करने का आरोप लगाया, वहीं राइट विंग का आरोप है कि लेफ्ट वालों ने पूजा में बाधा डाली. हालांकि, इस बीच लेफ्ट विंग के छात्रों ने एबीवीपी के छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. जेएनयू में लेफ्ट और राइट विंग के छात्रों के बीच हुए इस झड़प को लेकर आज बड़े प्रदर्शन की उम्मीद है. जेएनयू में झड़प के मसले पर आज यानी सोमवार को लेफ्ट विंग यानी AISA स्टूडेंट्स विंग के छात्र दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे. लेफ्ट विंग के छात्रों के इस ऐलान को देखते हुए दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है.
बताया जा रहा है कि लेफ्ट विंग के स्टूडेंट्स की ओर से दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर सोमवार दोपहर 2 बजे विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इसे लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है. इससे पहले दोनों छात्र विंग ने रविवार को छात्रावास के मेस में मांसाहारी भोजन परोसने को लेकर दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प के विरोध में विश्वविद्यालय परिसर के अंदर अलग-अलग मार्च निकाला.
लेफ्ट विंग के छात्रों ने आरोप लगाया है कि एबीवीपी सदस्यों ने हॉस्टल मेस में छात्रों को मांसाहारी खाना खाने से रोका और हिंसक माहौल बनाया. वहीं, राइट विंग यानी एबीवीपी ने इस आरोप से इनकार किया और आरोप लगाया कि रामनवमी पर छात्रावास में आयोजित एक पूजा कार्यक्रम में लेफ्ट विंग के छात्रों ने बाधा डाली. बहरहाल, इस मामले की पड़ताल में विश्वविद्यालय प्रशासन जुट चुका है.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कावेरी छात्रावास में हुई हिंसक झड़प में कम से कम दर्जन भर छात्र घायल हुए, जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया. इनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है. वहीं, दोनों गुटों ने दावा किया कि दोनों पक्षों के 60 से अधिक छात्र घायल हुए हैं. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव करने और अपने-अपने सदस्यों के घायल होने का आरोप लगाया.
इस बीच, हिंसा जुड़े कई कथित वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें अख्तरिस्ता अंसारी नाम के छात्र के सिर से खून बहता दिख रहा है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) मनोज सी ने बताया कि कुल छह छात्रों को चोटें आईं हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया था. उन्होंने कहा कि फिलहाल कैंपस में स्थति पूरी तरह से नियंत्रण में है.
जेएनयू में हिंसक झड़प मामले में मुकदमा दर्ज
जेएनयू के कावेरी हॉस्टल में हुए हंगामे को लेकर मुकदमा भी दर्ज हो गया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि हमें आज सुबह जेएनयूएसयू, एसएफआई, डीएसएफ और आइसा के सदस्य छात्रों के एक समूह से एबीवीपी के अज्ञात छात्रों के खिलाफ शिकायत मिली है. इसके बाद हमने आईपीसी की धारा -323/341/509/506/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. सबूत इकट्ठा करने और दोषियों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी.
किस पक्ष ने क्या कहा
एबीवीपी के जेएनयू विंग के अध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर यूनिवर्सिटी में पूजा के दौरान लेफ्ट और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. यहां नॉन-वेज का कोई एंगल नहीं है. उन्हें केवल रामनवमी के अवसर पर कार्यक्रम से परेशानी होती है.
वहीं, पीएचडी की छात्रा और जेएनयूएसयू की पूर्व उपाध्यक्ष सारिका ने कहा कि नॉन-वेज भोजन पर प्रतिबंध लगाने के उनके प्रयास का विरोध करने पर जेएनयू में एबीवीपी ने जमकर हंगामा किया. इस झड़प में 50-60 लोग घायल हुए हैं. आइसा ने आज अखिल भारतीय विरोध का ऐलान किया है.